हिसार | चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने ताज़ा जानकारी देते हुए बताया कि 3 जनवरी तक प्रदेश में आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान उत्तरी व उत्तरी- पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलेंगी. इससे दिन व रात के तापमान (Haryana Weather Update) में गिरावट आने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा राज्य के कुछ क्षेत्रों में अलसुबह धुंध छाए रहने की भी संभावना है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
नारनौल यूनिवर्सिटी के पर्यावरण क्लब के मॉडल अधिकारी डॉक्टर चंद्र मोहन ने जानकारी दी की पक्षिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते उत्तर- पश्चिमी राज्यों में भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी. हरियाणा में भी इसका असर देखा जाएगा. आज रविवार से हवाओं की दिशा में बदलाव होगा, जिससे उत्तरी इलाकों में ठंड अपना जोर दिखाएगी. वर्तमान में प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
बीते कुछ दिनों से हो रही बरसात से वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है, जिस कारण घना कोहरा छाएगा व दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, जिससे कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
ठंड का होगा ट्रिप्पल अटैक
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा राज्य के 11 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी और गुरुग्राम में ठंड का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज रविवार से ठंड की थर्ड डिग्री यानी ट्रिपल अटैक शुरू हो जाएगा. इसके तहत, घने कोहरे के साथ कोल्ड वेव और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!