Saturday , January 25 2025

हरियाणा में बैलट पेपर की बजाय EVM से ही होंगे शहरी निकाय चुनाव, इस दिन जारी होगा शेड्यूल


चंडीगढ़ | हरियाणा में पहले चरण में 27 और दूसरे चरण में 7 शहरी निकायों में चुनाव संपन्न होंगे. आरक्षण की प्रक्रिया भी अब पूरी हो चुकी है, जिसके बाद राज्य चुनाव आयुक्त चुनावों की तैयारियों में जुट चुका है. पहले चरण के तहत, चुनाव संबंधी मतदाता सूची को फाइनल करने का काम 6 जनवरी तक पूरा हो जाएगा. इसके 2- 3 दिन के बाद शहरी निकाय चुनाव का शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा.

Chunav

पार्टी को नहीं ईवीएम पर भरोसा- चौधरी उदयभान

बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा था कि पार्टी को ईवीएम मशीनों पर भरोसा नहीं है, इसलिए आगामी चुनाव बैलट पेपर से करवाए जाने चाहिए. इस पर राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि इस बारे में किसी भी राजनीतिक दल ने कोई मांग पत्र नहीं सौंपा है. शहरी निकाय चुनाव ईवीएम से ही संपन्न करवाए जाएंगे. बीते लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली M2 ईवीएम मशीन राज्य चुनाव आयोग को मिल चुकी है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, HSSC ग्रुप डी के नव नियुक्त कर्मचारियों को विभाग किए आवंटित

वार्डबंदी और आरक्षण का काम पूरा

चुनाव आयुक्त ने इस बात का खंडन किया कि इस ईवीएम मशीनों में किसी प्रकार की छेड़खानी की जा सकेगी. 2022 में हुए शहरी निकाय और अक्टूबर नवंबर 2022 में हुए पंचायत चुनाव भी इन्हीं मशीनों के द्वारा करवाए गए थे. उन्होंने कहा कि 27 शहरी निकायों में वार्ड बंदी और आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिला उपायुक्त के माध्यम से वोटर लिस्ट तैयार किया जा रहे हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अगले 3 घंटों में इन जिलों में होगी बरसात, कोहरे और ओले का अलर्ट भी जारी

दो चरणों में होंगे चुनाव

पहले चरण के तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, पटौदी, जाखल मंडी, सिरसा, सोनीपत, सोहना, पटौदी, जाखल मंडी, सिरसा नगर निगमों के सामान्य तथा अंबाला, सोहना व सोनीपत नगर निगमों के उपचुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. दूसरे चरण में रोहतक, हिसार, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, थानेसर व कालांवाली के चुनाव होंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!