Saturday , January 25 2025

हरियाणा में ITI के संचालन समय में बदलाव, जानें क्या होगी नई टाइमिंग


चंडीगढ़ | पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने हरियाणा में ठिठुरन बढ़ा दी है. पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज अल सुबह से सूबे के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते प्रदेश में मौसम 27-28 दिसंबर को परिवर्तनशील रहेगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अगले 3 घंटों में इन जिलों में होगी बरसात, कोहरे और ओले का अलर्ट भी जारी

ITI Haryana

ITI के समय में बदलाव

प्रदेश सरकार ने ठंड और धुंध को ध्यान में रखते हुए 1-15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है. दूसरी ओर, आगामी कुछ दिनों में अत्यधिक ठंड व धुंध को मद्देनजर रखते हुए सभी राजकीय और प्राइवेट औद्योगिक शिक्षण संस्थानों (ITI) व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) के संचालन समय में बदलाव कर दिया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, HSSC ग्रुप डी के नव नियुक्त कर्मचारियों को विभाग किए आवंटित

यह होगी नई टाइमिंग

1 जनवरी से 31 जनवरी तक इनकी टाइमिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगी. यह समय बिना इंटरवल के निर्धारित किया गया है. इस बारे में आईटीआई के सभी प्रधानाचार्य, वर्ग अनुदेशक इंचार्जों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!