Wednesday , February 19 2025

हरियाणा में आज से करवट लेगा मौसम, इन 12 जिलों में कोहरे का अलर्ट; पढ़ें अपडेट्स


चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बरसात का असर देखने को मिला मिल रहा है. दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी है. उत्तर दिशा से आ रही हवाओं ने भी प्रदेश में ठंड बढ़ाने का काम किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी आगे इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा.

Sardi Ka Mausam Weather

इन 12 जिलों में कोहरे का अलर्ट

आज 26 दिसंबर को मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 12 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमट चुकी है. विभाग का कहना है कि 29 दिसंबर तक इसी प्रकार कोहरा देखने को मिलेगा. 26 दिसंबर से पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके चलते 27 दिसंबर से राज्य के कई जिलों में ओले गिरने के भी आसार बने हुए हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के 1400 नर्सिंग ऑफिसर्स को पसंदीदा विभाग में मिलेगी पोस्टिंग, जनवरी से चलेगा ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव

आज से बदलेगा मौसम

प्रदेश में रात के तापमान में दिन के मुकाबले में कमी देखी जा रही है. बुधवार को रात के न्यूनतम तापमान में औसतन 0.2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. हिसार में सबसे ठंडी रातें दर्ज़ की गई. यहाँ का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया. पलवल को छोड़कर बाकी सभी जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल खीचड़ ने जानकारी दी कि आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान हल्की गति से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है, इससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!