Saturday , January 25 2025

हरियाणा में जल्द होगी टीचर के पदों पर भर्ती; शिक्षा मंत्री का महिपाल ढांडा बयान


हिसार | हरियाणा के हिसार में कल बुधवार को हिसार लघु परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि बहुतकनीकी संस्थानों और कॉलेजों में शिक्षकों और प्राचार्यों के रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा. इस दौरान हिसार विधायक सावित्री जिंदल, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग सहित अन्य उपस्थित रहे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सीएम की OBC- SC स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात, यूनिवर्सिटी एजुकेशन का पूरा खर्च उठाएगी सरकार

Teacher

संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

राजकीय प्राथमिक स्कूलों में स्वीपर के पदों पर भर्ती को लेकर भी जल्द ही कोई फैसला किया जाएगा. विभागों में खाली पदों की लिस्ट बनाकर हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) को भेजी जाएगी. प्रेसवार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का कहना था कि सरकार बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. महापुरुषों की जीवनी को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  Jhajjar Court Jobs: जिला न्यायालय झज्जर में आई प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती, इस प्रकार होगा सिलेक्शन

वास्तविक इतिहास की घटनाओं से रूबरू होंगे छात्र

उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों का निरादर किया गया है. पाठ्यक्रमों को बदल कर बाहर का पाठ्यक्रम लाया गया और कुछ चेहरे गढ़कर हमारे बच्चों के दिमाग को खराब करने का काम किया गया है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. छात्रों को वास्तविक इतिहास की घटनाओं से अवगत कराया जाएगा.

नई शिक्षा नीति पर सुझाव हासिल किये जायेंगे. नए जिलों के गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठित कमेटी इस बारे में विचार कर रही है. अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमेटी में आए सुझावों पर जनता के हित को देखते हुए कोई फैसला लिया जाए. इसके अलावा, खाली पदों को जल्द भरा जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!