हिसार | चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने आज बुधवार को ताज़ा अलर्ट (Haryana Weather Update) जारी करते हुए बताया कि 25 व 26 दिसंबर को आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान उत्तरी- उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलेंगी. इससे रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही, कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है.
26 दिसंबर से बदलेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 26 दिसंबर की रात से हवाओं में बदलाव देखने को मिलेगा. उत्तरी- पूर्वी हवाएं चलने की संभावना भी बनी हुई है, जिस कारण राज्य में 27 व 28 दिसंबर को आमतौर पर मौसम परिवर्तन बना रहेगा, जिससे उतरी व दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी/ हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. 29 दिसंबर से आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा.
धुंध से पड़ रहा ट्रेनों पर असर
दूसरी तरफ हरियाणा में घनी धुंध के चलते विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो चुकी है. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. धुंध का असर ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ रहा है. ट्रेनें आमतौर पर चलने वाले समय से 15 से 20 मिनट लेट चल रही हैं. आज 25 दिसंबर को रेवाड़ी सोनीपत, भिवानी के लोहारू, चरखी दादरी में घनी और महेंद्रगढ़, पानीपत व पलवल में हल्की धुंध देखने को मिली.
इन जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और सिरसा में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट अलर्ट जारी किया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर की रात से बरसात के आसार बने हुए हैं. जो इलाके सिटी बेल्ट के साथ सटे हुए हैं, वहां बरसात के आसार ज्यादा हैं. उसके बाद, 27 दिसंबर को कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!