चंडीगढ़ | इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा अब श्रद्धालुओं को विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों के दर्शन करवाने के लिए विशेष टूर पैकेज की शुरुआत की है. इसके तहत 8 से 11 फरवरी 2025 के दौरान चंडीगढ़ से हैदराबाद की यात्रा करवाई जाएगी. इस बारे में जानकारी देते हुए हरजोत सिंह संधू आईआरसीटीसी, रीजनल मैनेजर ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-8678 सुबह 6:20 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरने के बाद 8:45 पर हैदराबाद पहुंचेगी. वहीं 11 फरवरी को वापसी में रात 8:10 पर हैदराबाद से उड़ान भरने के बाद रात 10:40 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी.
ऐसे करवाएं टिकट बुक
यह स्पेशल टूर चार दिन और तीन रातों का होगा, जिसमें रात्रियों को ठहरने, सुबह के नाश्ते, दोपहर- रात के भोजन की पूरी व्यवस्था करवाई जाएगी. जो लोग इच्छुक इस पैकेज के लिए बुकिंग करना चाहतें तो वह आईआरसीटीसी वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं. इसके अलावा सेक्टर 34 आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर ऑफलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं.
टिकट शुल्क के अलावा और किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लिया जाएगा. सिंगल यात्री के लिए 32,500 रूपए किराया निर्धारित किया गया है और अगर परिवार के दो या उससे ज्यादा सदस्य यात्रा करते हैं तो किराए में छूट दी जाएगी.
यह रहेगा शेड्यूल
- पहला दिन: गोलकोंडा फोर्ट, बिरला मंदिर, और लुंबिनी पार्क का भ्रमण
- दूसरा दिन: रामोजी फिल्म सिटी की यात्रा
- तीसरा दिन: मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन
- चौथा दिन: चारमीनार, सलारजंग संग्रहालय, और फलकनुमा पैलेस का भ्रमण
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!