चंडीगढ़ | हरियाणा में किसानों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. जिन किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) का लाभ उठाना है, वो 31 दिसंबर तक आवेदन करें. इस योजना के तहत, अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, तो उन्हें संबंधित बैंक में 24 दिसंबर यानि आज लिखकर देना होगा. अन्यथा, ऋणी किसानों के बैंक खाते से प्रीमियम राशि काटकर स्वत: फसलों का बीमा कर दिया जाएगा.
31 दिसंबर तक करें आवेदन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों को 31 दिसंबर तक निर्धारित प्रीमियम राशि का भुगतान कर अपनी फसलों का बीमा करवाना होगा. वहीं, 29 दिसंबर तक अपने खेतों में उगाई गई फसलों का ब्यौरा देना होगा.
ये रहेगी प्रीमियम राशि
सरकार द्वारा फसलों के लिए बीमा प्रीमियम राशि और मुआवजा राशि निर्धारित कर रखी है. योजना के तहत, किसान को गेहूं के लिए प्रति एकड़ 1,148 रुपए, जौ के लिए 731 रुपए, सरसों के लिए 770 रुपए, चना के लिए 564 रुपए और सूरजमुखी के लिए 778 रुपए प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है.
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में कार्यरत सांख्यिकी सहायक सुशील शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने व MSP के तहत फसल बेचने के लिए मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!