चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार नए साल पर ग्रामीणों और शहरी क्षेत्र के गरीब निवासियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. दरअसल, ग्राम पंचायत की जिन जमीनों पर ग्रामीणों ने 100 से 500 गज का मकान बनाया हुआ है. वह 20 साल पुराना है, तो उन्हें सरकार उनके मालिकाना हक देगी. अगर मकान किसी तालाब, फिरनी या कृषि भूमि में हुआ तो ऐसा नहीं हो पाएगा.
प्लॉट या मकान देने के लिए हो रहा सर्वे
सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि अब से पहले की सरकारों द्वारा गरीबों को केवल प्लॉट देने की घोषणा मात्र की गई थी, लेकिन उन्हें रजिस्ट्रियां नहीं दी गई, लेकिन हमारी सरकार लोगों को रजिस्ट्रियों के साथ कब्जे भी दे रही है. इस क्रम में 5 लाख लोगों को प्लॉट या मकान देने के सर्वे का काम चल रहा है. नए साल में मुख्यमंत्री सैनी द्वारा इसके पहले फेज़ की शुरुआत की जाएगी. पात्र गरीब लोगों को शहरी क्षेत्र में 30 गज, महा ग्राम में 50 गज और गांव में 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा.
इन लोगों के खाते में भेजे जा रहे रूपए
मंत्री ने कहा कि हरियाणा की ग्राम पंचायतों में गरीब वर्ग के लोगों को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. जिन गांवों में जमीन नहीं है, ऐसे गांवों के पात्र लोगों के खाते में ₹1,00,000 की राशि भेजी गई है, ताकि वह प्लॉट खरीद सकें. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश भर में सर्वे का काम किया जा रहा है. जो व्यक्ति इस योजना के दायरे में आएंगे सरकार उनका मकान बनवा कर देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!