चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) युवाओं के भविष्य को लेकर नई स्ट्रेटजी तैयार कर रहा है. इसके लिए आयोग के पूर्व सदस्य या चेयरमैन रहे व्यक्तियों साथ संयुक्त बैठक होगी. इस मीटिंग में तय होगा कि युवाओं को नौकरी देने के लिए और क्या नए कदम उठाए जा सकते हैं. किस प्रकार के नियम बनाए जा सकते हैं. इस बारे में वे अपने अनुभव व्यक्त करेंगे. यदि आवश्यकता पड़ी तो यह जानकारी सरकार को साझा की जाएगी.
सभी के साथ लंच पर होगा मंथन
अपने कार्यकाल में जो योजनाएं वे लागू नहीं कर पाए हैं, उन्हें कैसे अब लागू किया जा सकता है या नहीं इस बारे में बातचीत होगी. आयोग ने ऐसे सभी सदस्यों या चेयरमैनों को आमंत्रित किया है. सभी के साथ लंच पर विचार विमर्श होगा. आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह का कहना है कि ऐसा पहली बार होगा कि आयोग में सदस्य या चेयरमैन रहे व्यक्ति एक स्थान पर विचार साझा करेंगे. इससे युवाओं को लाभ काफ़ी लाभ होगा.
आयोग ने बढ़ा दी सीक्रेसी
सूत्रों के मुताबिक, सीईटी के बाद किसी भी पद के लिए पहले जहां 4 गुना युवाओं को बुलाया जाता रहा है. अब 8 गुना बुलाए जाने की योजना तैयार की जा रही है. इससे दोगुनी संख्या में युवाओं को नौकरी के लिए बुलाया जा सकेगा. आयोग ने अब सीक्रेसी को और भी बढ़ा दिया है. ओएमआर सीट को अब नई व्यवस्था के तहतचेक किया जाएगा. आयोग में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है, जिससे रिजल्ट में हेराफेरी की गुंजाइश ही नहीं रही है.
2 लाख पदों पर की जाएगी भर्तियां
आयोग से जुड़े करीब 2,800 केस अदालत में हैं. इन केसों का निपटारा करने के लिए आयोग पूरी तैयारी में लगा हुआ है. आयोग ने सीईटी को लेकर एजेंसी निर्धारित कर दी है, मगर अभी फाइनल नहीं हुई है. आने वाले सालों में आयोग दो लाख पदों पर भर्ती के लिए रणनीति बना रहा है. इसमें HPSC की भर्ती भी शामिल है.
सरकार पहले ही 2 लाख भर्ती करने की तैयारी कर रही है, इस वजह से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. सरकार ने पहले ही सभी विभागों और बोडों व निगमों से खाली पदों का ब्योरा मांगा हुआ है. ऐसे में जैसे ही नियम बनेगें परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी और भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!