Saturday , January 25 2025

हरियाणा में शीतलहर के बाद अब बरसात नें ढाया सितम, इस दिन फिर होगी झमाझम बारिश


चंडीगढ़ | हरियाणा में शीत लहर के बाद अब बरसात के ठिठुरन बढ़ाने का काम किया है. प्रदेश के कई जिलों में कल बरसात (Haryana Weather News) देखने को मिली, जिससे तापमान और ज्यादा लुढ़क गया. आज 24 दिसंबर को सोनीपत और पानीपत में सुबह- सुबह हल्की बरसात हुई. महेंद्रगढ़, सिरसा और भिवानी सहित कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं और हल्की धुंध पसरी हुई है.

यह भी पढ़े –  पंचायत के पास जमीन नहीं, तो साथ लगते गांवों में काटे जाएंगे प्लाट; हरियाणा सरकार खरीदेगी जमीन

barish 2

इन इलाकों के लिए धुंध का अलर्ट

इसी बीच मौसम विभाग ने आज पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, सिरसा और फतेहाबाद में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को पानीपत और करनाल की रातें सबसे ज्यादा ठंडी रही. पानीपत का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री, करनाल का 8.8 डिग्री, अंबाला 9.1 डिग्री और कुरुक्षेत्र का 9.3 डिग्री दर्ज किया गया. दिसंबर में अब तक 0.5 एमएम बरसात हुई है, जो सामान्य से 85% कम है. सामान्यतः इस अवधि में 3.6 एमएम बरसात हो जाती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के इन 9 जिलों में अभी होगी तेज बारिश, फटाफट चेक करें अपडेट

आगे ऐसा रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 2 दिन तक प्रदेश में सूखी ठंड देखी जाएगी. उसके बाद, 2 दिन हल्की से लेकर मध्यम बरसात दर्ज की जा सकती है. कहीं- कहीं ओले भी गिर सकते हैं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 26 दिसंबर की रात से पक्षिमी विक्षोभ का प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखा जाएगा. फिर 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के सभी इलाकों में हल्की से माध्यम बरसात देखने को मिलेगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!