Saturday , January 25 2025

हरियाणा के 1400 नर्सिंग ऑफिसर्स को पसंदीदा विभाग में मिलेगी पोस्टिंग, जनवरी से चलेगा ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव


चंडीगढ़ | हरियाणा में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए राहत भरी खबर आई है. पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (UHSR) ने 1400 नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए ट्रांसफर पॉलिसी की शुरुआत कर दी है. अगले साल से इसे लागू भी कर दिया जाएगा.

nurse image

ऑनलाइन चलेगा ट्रांसफर ड्राइव

प्रदेश सरकार द्वारा टीचर्स के लिए बनाई गई पॉलिसी की तरह ही यह ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी होगी. इसके तहत, अब एनुअल ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाएगा, जिसमें नर्सिंग ऑफिसर्स अपने पसंदीदा विभागों में पोस्टिंग ले पाएंगे. हालांकि, इनमें योग्यता के आधार पर ट्रांसफर होगा. इस प्रक्रिया के तहत विभागों को बड़ी और छोटी यूनिट में बांटा जाएगा. आयु, विशेष श्रेणियों (विधवा, तलाकशुदा, अविवाहित) और दिव्यांगता की स्थिति में अधिकतम 80 अंक देने का प्रावधान होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के स्कूलों में 25 और 26 दिसंबर की रहेगी छुट्टी, विद्यार्थियों के लिए अहम खबर

जनवरी से होगी लागू

यह नीति नए साल के पहले महीने से लागू हो जाएगी. एक ही ज़ोन में 3 साल बिताने के बाद नर्सिंग अधिकारी ट्रांसफर के पात्र माने जाएंगे. यदि नर्सिंग स्टाफ अपने पसंदीदा विभाग को योग्यता के कारण प्राप्त नहीं कर पाएगा, तो उसे बिना चुने स्टेशन पर तैनाती दे दी जाएगी. जो स्टाफ अपनी प्राथमिकताएं दर्ज नहीं करेंगे, उन्हें ‘कहीं भी’ श्रेणी के अंतर्गत उपलब्ध पदों पर समायोजित कर दिया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!