Saturday , January 25 2025

हरियाणा के इन 9 जिलों में अभी होगी तेज बारिश, फटाफट चेक करें अपडेट


चंडीगढ़ | पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी और वहाँ से आने वाली ठंडी हवाओं से जहां हरियाणा में ठिठुरन बढ़ी हुई थी, वहीं आज हुई बरसात ने और ज्यादा ठंड को बढ़ा दिया. इसी बीच आज आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा आज सोमवार 11:32 बजे जारी किए गए अलर्ट के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में अभी गरज- चमक के साथ बरसात की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बुढ़ापा पेंशन देगी सरकार; जल्द करें यह काम

Barish Weather

अभी यहाँ होगी बरसात

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार पानीपत, करनाल, यमुनानगर, जींद, कैथल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में हल्की बरसात होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के भी असार बने हुए हैं. बता दें कि इससे पहले आज सुबह से ही पानीपत, हिसार, फरीदाबाद, सिरसा, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी, जींद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में बरसात का सिलसिला जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बरसात गेहूं, सरसों और रबी की फसलों के लिए काफी फायदेमंद होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को मिलेगा लोन व मुआवजा, नए कानून को LG की मंजूरी

आगे ऐसे रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी की जानकारी के अनुसार 24 से 26 दिसंबर के मध्य मौसम इसी प्रकार खुश्क बना रहेगा. 27 दिसंबर को सिरसा, फतेहाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की बरसात के अनुमान हैं. उसके बाद 28 दिसंबर को अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अच्छी बरसात हो सकती है, वहीं चरखी दादरी, भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, नूंह और पलवल में हल्की बरसात होने के भी आसार हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!