चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा आम जनता के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई है. इसी क्रम में सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत पात्र लोगों को हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाती है. बता दें कि इस योजना से करीब 23 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. अगर आप भी रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करना चाहते हैं तो आपको इस योजना से जुडी तमाम बातों को जान लेना चाहिए.
हर साल मिलेगा 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा का लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई थी. इस योजना के तहत प्रदेश के पात्र लोगों को हर साल 1000 किलोमीटर तक फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाती है. जो लोग इस योजना में कवर होते हैं उन्हें सरकार द्वारा स्मार्ट कार्ड दिए जाते हैं. इस कार्ड को दिखाकर रोडवेज की बसों में फ्री में सफर किया जा सकता है. यहाँ आपके लिए ये जानना जरूरी है कि केवल रोडवेज की बसों में ही ये स्मार्ट कार्ड मान्य होंगे.
ये है पात्रता
इस योजना के लिए आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. पात्र लाभार्थी को कार्ड की एवज में केवल ₹50 का शुल्क देना होता है. इस योजना के लिए आपके पास आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले तो आपको आधिकारिक वेबसाइट ebooking.hrtransport.gov.in पर जाना होगा.
- यहाँ हैप्पी कार्ड योजना के विकल्प पर क्लिक करें.
- फैमिली आईडी भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए ओटीपी को वेरीफाई करें.
- परिवार के सदस्यों की लिस्ट में से उस नाम को चुने जिसका हैप्पी कार्ड बनवाना है.
- आधार कार्ड नंबर भरने के बाद ओटीपी को वेरीफाई करें.
- उसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका हैप्पी कार्ड बन जाएगा और आप उसे अपने नजदीकी बस स्टैंड से जाकर रिसीव भी कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!