चंडीगढ़ | हरियाणा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्लाट मिलने की बाट जोह रहे लाभार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि इस योजना के तहत 5 लाख ग्रामीण परिवारों ने प्लाट के लिए आवेदन किया है. लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या है कि बड़ी संख्या में पंचायतें ऐसी है, जिनके पास गरीब परिवारों के लिए प्लॉट काटने की जगह ही नहीं है. इससे निपटने के लिए सरकार ने अब चार से पांच गांवों के क्लस्टर बनाने की योजना बनाई है, जहां साथ लगते गांवों के गरीब परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री ने जारी किए निर्देश
इस संबंध में सीएम नायब सैनी ने आवास विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि कोई भी पात्र परिवार प्लाट के लाभ से वंचित ना रहे. प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में पंचायती, शामलात या अन्य उपलब्ध जमीन की खरीद की जाएगी. इस महत्वाकांक्षी योजना पर करीब 2,950 करोड़ रूपए खर्च होने की उम्मीद जताई गई है.
पहले चरण में दो लाख गरीब परिवारों काे 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे. उसके बाद शेष तीन लाख परिवारों को प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे. महाग्रामों में 50 और बाकी गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे. जिन परिवारों की सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है, केवल उन्हें ही प्लाट का लाभ मिलेगा.
उपलब्ध कराई जाएगी बुनियादी सुविधाएं
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जहां यह 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे. वहां शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी, पक्की सड़क, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, पार्क, ओपन ग्रीन स्पेस आदि उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, प्लॉट दिए जाने के बाद लाभार्थियों को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!