हिसार | हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते 22 दिसंबर से हवाओं में बदलाव देखने को मिलेगा. उत्तरी पूर्वी हवाएं चलेंगी तथा 22 दिसंबर की रात व 23 दिसंबर को आमतौर पर मौसम परिवर्तनशील (Haryana Weather Update) बना रहेगा.
23 दिसंबर को होगी बरसात
राज्य के दक्षिणी पश्चिमी इलाकों में 23 दिसंबर को कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी व हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, लेकिन 24 दिसंबर से 26 दिसंबर के मध्य आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान उत्तरी व उत्तर- पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलेंगी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्य के कुछ एक इलाकों में अल- सुबह धुंध या स्मॉग छाया रहेगा. उसके बाद, 26 दिसंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे राज्य के मौसम में बदलाव होगा.
आज इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों का तापमान 5 डिग्री से भी कम पहुंच गया. हिसार जिले का न्यूनतम तापमान एक बार फिर सबसे कम रहा. यहाँ के बालसमंद का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा आज 22 दिसंबर को प्रदेश के 15 जिलों में स्मॉग की संभावना व्यक्त की है. प्रदेश के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखी दादरी में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!