Monday , March 17 2025

ठंड- कोहरे का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के लगभग सभी जिले, कल घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें आज की मौमस अपडेट


चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले काफी दिनों से पहाड़ी इलाकों से आ रही शीत लहर अपना असर दिख रही है. हाड कंपा देने वाली ठंड (Haryana Cold Weather) का आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. ठंड के चलते घरों की टंकियां में रखा पानी बिल्कुल जमने के कगार पर पहुंच चुका है. राज्य के राजस्थान से साथ लगते इलाकों में ठंड का प्रकोप ज़्यादा देखा जा रहा है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में गौशालाओं के लिए अच्छी खबर, चारे के लिए दी जाने वाली सब्सिडी राशि में 5 गुना बढ़ोतरी

Sardi Ka Mausam Weather

बालसमंद रहा सबसे ठंडा

मौसम विभाग द्वारा कल 22 दिसंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे के दौरान हिसार का बालसमंद सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहाँ का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल शुक्रवार रात को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के मजदूरों को ठंड से बचने के लिए मिलेगी गर्म पानी व हीटर की सुविधा, सरकार ने जारी किए आदेश

राज्य के 5 जिले ऐसे हैं, जहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया. रात को सबसे ज्यादा तापमान पलवल का 9.8, हिसार का 3.9 डिग्री और महेंद्रगढ़ के नारनौल का 3.8 डिग्री रहा. आज भी कई स्थानों पर कोहरा देखने को मिला. कल हिसार में रात 12:00 बजे विजिबिलिटी 1000 मीटर के लगभग थी. वहीं, सुबह 3 बजे यह 400 मीटर तक सिमट गई.

यह भी पढ़े –  हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों के लिए अच्छी खबर, उत्पादों की बिक्री पर मुनाफे में मिलेगा 40 फीसदी हिस्सा

अभी और गिरेगा पारा

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार स्थित कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ बता चुके हैं कि प्रदेश में आमतौर पर 22 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहेगा. इस दौरान उत्तरी व उत्तरी- पश्चिमी हल्की गति से हवाएं चलने से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. आने वाले दिनों में इसी प्रकार और भी ज्यादा तापमान में गिरावट दर्ज़ की जा सकती है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!