चंडीगढ़, Weather Updates | पहाड़ी इलाकों से उत्तरी व उत्तर- पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों की तरफ बहने के कारण अत्यधिक ठंड महसूस की जा रही है. सुबह और शाम हल्की धुंध छाई रहती है. साथ ही, शीत लहर के चलते पूरा दिन ठिठुरन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग का मानना है कि आज 20 दिसंबर को तापमान और भी ज्यादा नीचे जा सकता है.
इन जिलों में अलर्ट
इसी बीच आज मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 8 जिलों कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में धुंध का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, 7 जिलों सिरसा, हिसार, भिवानी, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और करनाल में शीत लहर का भी अनुमान जताया है. यमुना नदी से सटे प्रदेश के शहरों में गहरी धुंध देखी जाएगी. राजस्थान से जो इलाके सटे हुए हैं, वहाँ शीत लहर से तापमान में और ज्यादा कमी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में शीत लहर और धुंध से राहत मिलने के आसार नहीं है.
हिसार का बालसमंद रहा सबसे ठंडा
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश का रोहतक जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा. गुरुवार को यहाँ का दिन का तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3.5 डिग्री कम है. हिसार के बालसमंद का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसा ही हाल बाकी जिलों का भी रहा. हिसार का तापमान 2.8 डिग्री, नारनौल का 2.8, सिरसा का 3.2, महेंद्रगढ़ का 4, जींद का 4.2, रोहतक का 4.9 और भिवानी व करनाल का 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 22 दिसंबर तक प्रदेश में आमतौर पर मौसम खुश्क रहेगा. इस दौरान उत्तरी व उत्तरी- पश्चिमी ठंडी हल्की हवाएं चलेंगी, जिससे दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!