Saturday , January 25 2025

हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर को मिलेगा CM सैनी का तोहफा, नए साल में सबको मिलेगी नौकरी की सुरक्षा


चंडीगढ़ | हरियाणा में विश्वविद्यालयों में कॉन्ट्रैक्ट आधार पर सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर ) के लिए एक अच्छी खबर है. अब इन Assistant Professor को रिटायरमेंट एज तक नौकरी की सुरक्षा दी जाएगी. इसके लिए नए साल में विधानसभा में बिल लाया जाएगा. किसी सहायक प्राध्यापक को नहीं हटाया जाएगा.

Exam Jobs

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को पंचकूला पहुँचे. यहाँ उन्होंने हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़े –  ठंड की चादर में घिरा हरियाणा, इन 16 जिलों में चलेगी शीतलहर; पढ़ें आज की ताजा Weather Update

सबको मिलेगी नौकरी की सुरक्षा

पंचकूला में माता मनसा देवी गोशाला में स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. यहाँ मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी कहा था कि विधानसभा के करीबन 1,500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रोजगार सुरक्षित होने तक किसी भी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार नहीं जाने देगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा CM सभी 90 हलकों में करेंगे धन्यवादी दौरा, कार्यक्रम का शेड्यूल जारी

हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारा सिलेक्शन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों एवं चयन प्रक्रिया के मापदंड जैसे विज्ञापन तथा गठित चयन समिति द्वारा इंटरव्यू के आधार पर किया गया है. ज्यादातर अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर लंबे समय से रेगुलर होने तक सेवा सुरक्षा का इंतजार करते हुए भर्ती में अपने आवेदन करने की आयु सीमा को भी पार चुके हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दो हफ्ते के अंदर करेगी पक्का

गेस्ट टीचर को सेवा सुरक्षा पहले ही दे चुकी है सरकार

विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर व विद्यालयों के गेस्ट टीचर को मौजूदा सरकार सेवा सुरक्षा पहले ही प्रदान कर चुकी है. सिर्फ विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर को ही इस सेवा सुरक्षा से वंचित रखा गया है. मुख्यमंत्री से मिलकर हमारी उम्मीदें बढ़ी है कि प्रदेश सरकार हमें भी जल्द ही सेवा सुरक्षा का तोहफा प्रदान करेगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!