Saturday , January 25 2025

हरियाणा CM सभी 90 हलकों में करेंगे धन्यवादी दौरा, कार्यक्रम का शेड्यूल जारी


चंडीगढ़ | हरियाणा में प्रचंड बहुमत हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करने का फैसला लिया है. सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में धन्यवादी दौरे पर रहेंगे और इसको लेकर शेड्यूल बनाया गया है. प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने प्रदेश प्रभारी डाॅ. सतीश पूनिया, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ नाथ शर्मा और पार्टी के महामंत्रियों से विचार- विमर्श कर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा की राज्यसभा सीट से निर्विरोध चुनी गई रेखा शर्मा, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने नहीं किया नामांकन

Nayab Singh Saini

पंचकूला से होगी शुरुआत

धन्यवादी दौरे की शुरुआत पंचकूला से होगी जहां सीएम नायब सैनी 18 दिसंबर को पहुंचेंगे. प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने मुख्यमंत्री के धन्यवादी दौराें के सफल संयोजन के लिए संयोजक भी नियुक्त कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि CM 18 दिसंबर को शाम 3 बजे पंचकूला के कालका पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं तथा जनता का आभार जताएंगे. इसी तरह 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री कैथल जिले के पुण्डरी में शाम 3 बजे पहुंचेंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार की 3 जिलों को बड़ी सौगात, जींद के 7 गांवों को मिला नहरी पानी का तोहफा

मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि सीएम नायब सैनी 22 दिसंबर को दोपहर 2 बजे हिसार के उकलाना विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे पर रहेंगे. 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे करनाल की इंद्री विधानसभा और कैथल जिले के पिहोवा हलके में 2 बजे पहुंचकर जनता का धन्यवाद करेंगे.

उन्होंने आगे बताया कि सीएम नायब सैनी का 25 दिसंबर को रेवाड़ी के कोसली विधानसभा में कार्यक्रम होगा. इसी तरह 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे करनाल की असंध विधानसभा और दोपहर 2 बजे गुरुग्राम की सोहना विधानसभा में धन्यवादी दौरा रहेगा. 27 दिसंबर को सीएम नायब सैनी सुबह 11 बजे हिसार की नलवा विधानसभा और दोपहर 2 बजे महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरा रहेगा. बड़ौली ने बताया कि 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री जींद की नरवाना विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे पर पहुंचेंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!