Saturday , January 25 2025

हरियाणा CET परीक्षा को लेकर CM सैनी का बड़ा बयान, नियमों में बदलाव के कारण हो रही देरी; जानें


चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. हाई कोर्ट की तरफ से आयोग को यह परीक्षा आयोजित करवाने के लिए 31 दिसंबर तक का वक्त दिया गया था. पर अभी तक परीक्षा के लिए फॉर्म ही नहीं निकले हैं और ना ही परीक्षा की तिथि तय हो पाई है. ऐसे में लगातार परीक्षा में देरी हो रही है. CET पॉलिसी में भी कुछ संशोधन होने हैं जिसकी वजह से भी परीक्षा में देरी हो रही है.

यह भी पढ़े –  HSCCW Jobs: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ जिला शाखा रेवाड़ी में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यहाँ देखें डिटेल्स

HSSC

CM सैनी ने दिया बयान

इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि Haryana CET का आयोजन बदले हुए नियमों के साथ होगा. परीक्षा के नियम बदले जा रहे हैं, इसलिए Haryana CET one time registration के फॉर्म निकलने में वक़्त लग रहा है. जल्द ही, फॉर्म निकाल दिए जाएंगे जिसके बाद युवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि सरकार परीक्षा को समय पर करवाने के लिए वचनबद्ध है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षकों और छात्रों को हर रोज स्कूल लाना होगा टैबलेट

बदले जाने हैं कई नियम

CET पॉलिसी में कई बदलाव होने हैं. परीक्षा में से सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक हटाए जाने हैं क्योंकि कोर्ट ने इन अंकों को संविधान के विरुद्ध बताया है. इसके अतिरिक्त, पदों के चार गुना उम्मीदवार को शॉर्ट लिस्ट करने की जगह अब 10 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जा सकता है. मुख्यमंत्री का कहना है कि और भी कई बदलाव किए जाने हैं जो युवाओं के हित में होंगे. ऐसे में सभी युवा अपनी तैयारी जारी रखें जल्दी परीक्षा की तिथि देखने को मिल सकती है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!