चंडीगढ़ | हरियाणा की विधानसभा सीट से BJP कैंडिडेट रेखा शर्मा को निर्विरोध चुन लिया गया है. रिटर्निंग अधिकारी आईएएस अशोक कुमार मीणा ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया. उनका कार्यकाल 2028 तक रहेगा. उनके विरोध में कांग्रेस या किसी अन्य विपक्षी दल ने नामांकन नहीं भरा. कल 13 दिसंबर को नामांकन का आखिरी दिन था. इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा, पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, समाज कल्याण बोर्ड हरियाणा की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान सहित गई भाजपा नेता मौजूद रहे.
पहले से जीत थी तय
राज्यसभा से हरियाणा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें से 4 पर भाजपा के कैंडिडेट मौजूद हैं. इनमें सुभाष बराला, रामचंद्र जांगड़ा, किरण चौधरी और रेखा शर्मा शामिल हैं. वर्तमान में 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं, इसके अलावा 3 निर्दलीयों का भी उन्हें समर्थन प्राप्त है. ऐसे में रेखा शर्मा की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी.
कौन है रेखा शर्मा?
साल 1964 में जन्मी रेखा शर्मा ने उत्तराखंड से पॉलिटेक्निक साइंस की डिग्री लेने के बाद मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग में डिप्लोमा किया. उसके बाद, उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. पंचकूला में भाजपा की सेक्रेटरी के पद पर जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्हें मीडिया प्रभारी का जिम्मा सौपा गया. साल 2015 वह राष्ट्रीय महिला आयोग में शामिल हुईं और 2017 में उन्हें आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. 6 अगस्त 2024 को उनका कार्यकाल पूरा हुआ.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!