Saturday , January 25 2025

हरियाणा में महिलाओं को कब से मिलेंगे प्रति महीना 2100 रूपए, CM ने दी जानकारी


चंडीगढ़ | दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना लागू करने के बाद अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को प्रति महीना 2,100 देने का जो वादा किया था, उसे हरियाणा सरकार (Haryana Govt) कब पूरा करेगी. इसको लेकर सीएम नायब सैनी ने स्थिति स्पष्ट की है.

CM Nayab Singh Saini

मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

आज तक से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जल्दी ही हम हरियाणा की महिलाओं को 2,100 रूपए प्रति महीना की आर्थिक सहायता राशि देने का काम करेंगे. अब जो बजट सत्र आएगा, उसमें हम इसको लेकर प्रावधान करेंगे और उसके बाद प्रदेश की महिलाओं को 2100 रूपए मिलने शुरू हो जाएंगे. हम इस योजना को लागू करने की व्यवस्था में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में राशन डिपो धारकों की हुई बल्ले- बल्ले, कमीशन को लेकर सरकार ने सुनाई खुशखबरी

बिना पर्ची- खर्ची युवाओं को सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में पहले की सरकारों में सरकारी नौकरियां सिफारिश और पैसे के दम पर मिलती थी, लेकिन हमारी सरकार ने बिना पर्ची- खर्ची युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है. कांग्रेस का भर्ती रोको गैंग इलेक्शन कमीशन के पास चला गया था. मेरे पास युवा साथी आए तो मैंने उनसे वादा किया था कि मैं सीएम पद की शपथ बाद में लूंगा पहले ज्वाइनिंग लेटर दूंगा और मैंने ये करके दिखाया है.

यह भी पढ़े –  अग्निवीरों को राहत देने की तैयारी में हरियाणा सरकार, सीईटी परीक्षा पास करने की अनिवार्यता होगी समाप्त

डायलिसिस की मुफ्त सुविधा

सीएम नायब सैनी ने कहा कि जब मैं कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद था तो डायलिसिस के लिए सरकारी अस्पतालों में सिफारिश करवाने के लिए लोग मेरे पास आते थे. कई लोग तो ऐसे थे जो मुझ तक पहुंच ही नहीं पाते थे. इसलिए हमने सरकार बनते ही हरियाणा के सभी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा सभी के लिए मुफ्त कर दी.

यह भी पढ़े –  सोशल मीडिया पर छाया शादी का ये अनोखा कार्ड, लोगों को भाया हरियाणवी स्टाइल में लिखा ‘मैटर’

संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ

हरियाणा सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ की तरह है और इसमें किए गए तमाम वादों को हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे. इसमें हमने 20 प्रमुख मुद्दों को शामिल किया था.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!