Saturday , January 25 2025

हरियाणा कांग्रेस में धांधली के मैसेज को लेकर छिड़ा संग्राम, प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष हुए आमने- सामने


चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस (Congress) में मची रार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. कुछ मुद्दों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह और हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया आमने- सामने खड़े हो गए हैं. दोनों के बीच लगातार बयानबाजी केन्द्रीय नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रही है.

Indian National Congress INC

बाबरिया ने मैसेज भेजने की कही बात

हाल ही में दिल्ली में हार पर मंथन को लेकर हुई बैठक के बाद दीपक बाबरिया ने टिकट वितरण में गलती की बात कबूली. उन्होंने 10- 15 सीटों पर गलत प्रत्याशियों को टिकट देने की बात को स्वीकार किया. उन्होंने यहां तक कहा कि सब मेरी ही गलती मान रहे हैं, तो मैं अपनी जिम्मेदारी छोड़ने को तैयार हूं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, 12 जिलों में पारा पहुंचा 8 डिग्री से नीचे; पढ़ें मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि मैं तो अपना इस्तीफा भी भेज चुका हूं. उन्होंने यह भी दावा किया कि मतगणना के दिन मुझे सुबह ही मैसेज आए थे कि कुछ सीटों पर धांधली हो रही है. वो मैसेज मैंने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह को भेज दिए थे.

आधा-अधूरा मैसेज मिला: उदयभान

प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह ने कहा कि मुझे कोई मैसेज नहीं मिला. मेरे पास जो मैसेज आया, वो आधा- अधूरा था. मुझे 9 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे कांग्रेस नेता जगदीश धनखड़ के फोन से मैसेज भेजा गया था. उन्होंने कहा कि बाबरिया द्वारा टिकट वितरण पर सवाल खड़े करना गलत है. टिकट वितरण केन्द्रीय चुनाव कमेटी ने किया था. उनके फैसले पर सवाल खड़े करना उचित नहीं है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!