चंडीगढ़ | हरियाणा में दिसंबर का महीना शुरू होते ही ठंड ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. धीरे- धीरे ही सही, लेकिन सर्दी अब अपने पूरे आवेश में दिखाई दे रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है और इसका असर हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. हालात यह हो चुके हैं कि प्रदेश का हिसार जिला शिमला और जम्मू से भी ठंडा हो चुका है.
हिसार का पारा पहुंचा साढ़े 4 डिग्री
उत्तर व उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने के कारण शुक्रवार को हिसार जिले की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही. यहाँ का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री तक पहुंच गया. राज्य के अंबाला, नारनौल, करनाल, रोहतक, भिवानी, सिरसा, जींद, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पलवल, सोनीपत और यमुनानगर में पारा 8 डिग्री से भी कम दर्ज़ किया गया. आज रविवार को नया पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में दो दिन हल्की वर्षा और छुटपुट बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है, उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.
आज से होगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश के 10 जिलों में धुंध या स्मॉग छाने के आसार बने हुए हैं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर से हरियाणा से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हवा में बदलाव देखने को मिलेगा.
उत्तरी व दक्षिणी- पश्चिमी क्षेत्र में कहीं- कहीं हल्की बरसात और छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. 10 से 13 सितंबर तक आमतौर पर मौसम खुश्क रहने और हल्की ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!