चंडीगढ़ | हरियाणा में सुबह- शाम कंपकपाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, ठंडी हवाओं से आम जनजीवन बेहाल हुआ जा रहा है. दोपहर होते- होते आसमान साफ हो रहा है और सूरज देवता निकलने से कुछ राहत भी मिल रही है. दिन के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा.
2 दिन बरसात की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज 8 और कल 9 दिसंबर को कुछ जगहों पर बरसात और छुटपुट बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं. हालांकि, इसका असर कम होने के बाद तापमान में फिर से कमी दर्ज की जाएगी. इसके बाद, 10 से 13 दिसंबर के दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. उत्तरी और पक्षिमी हवाओं के चलने के कारण रात के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी वहीं कुछ इलाकों में सुबह और शाम कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं.
12 जिलों में पारा पहुंचा 8 डिग्री से नीचे
वर्तमान में प्रदेश के 12 जिले ऐसे हैं जिनका तापमान 8 डिग्री से भी नीचे पहुंच चुका है. इनमें अंबाला, नारनौल, करनाल, रोहतक, भिवानी, सिरसा, जींद, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पलवल, सोनीपत और यमुनानगर शामिल है. बात करें अगर हिसार की तो बीते 24 घंटे के दौरान यहाँ तापमान 4.5 डिग्री तक पहुंच गया. इससे पहले साल 1973, 2013, 2018 और 2020 में यहाँ का पारा माइनस में भी दर्ज़ किया जा चुका है. प्रदेश में मौसम में परिवर्तन के चलते रात का तापमान 1.6 डिग्री तक लुढ़क चुका है.
अभी और गिरेगा पारा
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में अभी मौसम खुश्क बना रहेगा. पहाड़ों में कमजोर पश्चिम विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते हवाओं की दिशा में बदलाव दर्ज किया जाएगा, जिससे बादलवाही छाने और दिन- रात के तापमान में कमी आने के आसार बने हुए हैं.
प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दो जिलों रोहतक और बहादुरगढ़ का AQI 200 पार पहुंच गया. रोहतक का AQI 218 और बहादुरगढ़ का AQI 294 दर्ज किया गया. वहीं मुरथल का AQI 196, गुरुग्राम का 193, भिवानी का 185, कुरुक्षेत्र का 170, चरखी दादरी का 168, कैथल का 163, हिसार का AQI 162 दर्ज किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!