Monday , April 21 2025

अब अग्निवीर भी होंगे हरियाणा CET में शामिल, किया जा रहा पॉलिसी में संशोधन; 3 साल होगी वैधता


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप C और D की सरकारी भर्तियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा यानी CET को अनिवार्य किया गया है. जो भी युवा सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें पहले CET को पास करना होगा. वर्तमान में HSSC ग्रुप C की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य सरकार की तरफ से अब सीईटी (CET) पास युवाओं के लिए नए नियम लागू किए हैं.

यह भी पढ़े –  RCB Faridabad Jobs: क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र फरीदाबाद में आई भर्ती, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

Haryana CET HSSC CET

HSSC ने सरकार को भेजा संशोधन का प्रस्ताव

अब 10 गुना युवाओं को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश सरकार को सीईटी में संशोधन को प्रस्ताव तो भेज दिया, लेकिन पॉलिसी में से सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक हटाए हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की हुई है कि अग्निवीरों को सरकार द्वारा नौकरी दी जाएगी. ऐसे में सीईटी पॉलिसी में जो संशोधन किया जा रहा है, उसमें अग्निवीरों को भी शामिल किया जा रहा है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में नए जिले बनाने की कवायद शुरू, पंचायत मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित

अगर अंक सुधरे, तो 3 साल होगी वैधता

सीईटी पास उम्मीदवारों के सीईटी की वैलिडिटी तीन साल की है. अब यह प्रावधान किया जा रहा है कि यदि कोई उम्मीदवार सीईटी में अंक सुधार लेता है, तो उसकी वैधता अंक सुधारने की तारीख से तीन साल होगी. यह भी प्रस्तावित है कि सीईटी हर साल नहीं होगा, बल्कि जब सरकार तय करेगी तब सीईटी होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के इन 16 जिलों में होगी झमाझम बारिश, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

सीईटी पॉलिसी में हर साल सीईटी लेने का प्रावधान है, लेकिन सरकार ने अभी तक सिर्फ एक बार ही ग्रुप सी और ग्रुप डी सीईटी आयोजित किया है. इससे लाखों योग्य युवा सरकारी नौकरी पाने से वंचित हो चुके है. अब आयोग हर साल की शर्त को हटवाना चाह रहा है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!