Saturday , January 25 2025

10वीं पास करते ही युवा HSSC की वेबसाइट पर कर पाएंगे अपना रजिस्ट्रेशन, मैसेज या ईमेल से भेजी जाएगी सारी डिटेल्स


चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से युवाओं के लिए कई प्रकार के बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें सुविधा मिल पाए. HSSC द्वारा अब किसी भी भर्ती के लिए युवाओं को खुद संदेश भेजकर जानकारी दी जाएगी. अगर युवा चाहेगा, तो उस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है. आयोग तैयारी कर रहा है कि 10वीं पास करते ही युवा एचएसएससी की साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेगा.

HSSC

मैसेज या ईमेल से भेजी जाएगी जानकारी

इससे उसकी यूनिक आईडी बनेगी, जो जॉब लगने तक काम आएगी. इसके बाद, योग्यता के मुताबिक भर्तियों की जानकारी संबंधित युवा को मैसेज या ई- मेल से भेजी जाएगी. जब युवा 12वीं या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अतिरिक्त कोई अन्य डिग्री प्राप्त करेगा, तो वह अपनी क्वालीफिकेशन अपनी आईडी के साथ अटैच कर पायेगा. जब भी आयोग क्वालीफिकेशन के अनुसार अन्य भर्तियां निकालेगा वह जानकारी युवाओ को मिल सकेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में नए जिले बनाने की कवायद शुरू, पंचायत मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित

अबकी बार 16 लाख से ज्यादा युवा दे सकते हैं CET

इसका ट्रायल सफल होने पर इसे लागू किया जाएगा. खबरों के अनुसार, सरकार ने सीईटी के लिए भी अपनी गति बढ़ा दी है. पहले रूल बदले जा रहे हैं, उसके बाद ही सीईटी का आयोजन होगा. अबकी बार 16 लाख से ज्यादा युवा सीईटी दे सकते हैं. पिछले साल 8.5 लाख से ज्यादा युवा सीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 7 दिन बंद रहेंगे प्लेटफॉर्म, मोहाली और घग्गर स्टेशन पर ठहराव करेगी ये ट्रेनें

जॉब व बेरोजगारों की होगी पूरी डिटेल

आयोग के पास जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल भी मौजूद होगी. इसी के मुताबिक, आयोग किसी भी एग्जाम की तैयारी भी कर पायेगा, क्योंकि कई बार जब कोई परीक्षा ली जाती है तो उसके लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है. जब पहले से पता होगा कि किस युवा ने किस जॉब के लिए अप्लाई किया है. उसके अनुसार, सिटिंग प्लान भी तैयार हो पाएगा जिससे कोई भी समस्या नहीं होगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!