Saturday , January 25 2025

हरियाणा में अब होमगार्ड जवानों की बदलेगी वर्दी, पहननी होगी यह ड्रेस; 62वें स्थापना दिवस पर हुई घोषणा


चंडीगढ़ | हरियाणा के होमगार्ड जवान (Home Gaurd Jawan) जल्दी ही अब नई वर्दी में नजर आने वाले हैं. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ अब वह भी नीली पेंट और सफेद शर्ट में दिखाई देंगे. गौरतलब है कि पंचकूला मोगीनंद में आयोजित 62वें स्थापना दिवस परेड मार्च के दौरान एडीजीपी (ADGP) सीएस राव ने एलान करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूटी करने वाले होमगार्ड जवानों को सफेद कमीज और नीली पेंट पहननी होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में राशन डिपो पर इस तारीख तक मिलेगा नवंबर- दिसंबर का तेल, नोटिफिकेशन जारी

Home Guard Police

सरकार की तरफ से मिली हरी झंडी

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, जल्दी ही सरकार से वॉलिंटियर्स की भर्ती की अनुमति भी ली जाएगी और नई भर्तियों का इंतजार करने वालों के लिए मुहिम चलाई जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीजी होमगार्ड अधिकारियों के साथ विभाग को सशक्त करने और विभिन्न विभागों में निजी कंपनियों के गार्ड के स्थान पर इन्हें नौकरी पर रखे जाने के विषय में अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर चुके हैं. सरकार की तरफ से भी इस विषय में सहमति प्रदान की जा चुकी है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार ने साढ़े 9 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सुनाई खुशखबरी, लिया यह ऐतिहासिक फैसला

स्थापना दिवस पर हुई घोषणा

सबसे पहले देखने को मिलता था कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान खाकी वर्दी में ड्यूटी देते नजर आते थे, जिससे कई बार असमंजस की स्थिति बन जाती थी, लेकिन अब स्थापना दिवस पर होमगार्ड जवानों की नई ड्रेस के बारे में घोषणा कर दी गई है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!