Wednesday , March 26 2025

पर्वतीय हवाओं से हरियाणा में बढ़ी ठंड, 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी; कल बरसात के आसार


चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में काफी दिनों से शुष्क मौसम बना हुआ था, लेकिन अब पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण लगातार मौसम में बदलाव दर्ज़ किया जा रहा है. इसके कारण दिन और रात के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है और ठंड का अहसास होना शुरू हो चुका है. बात करें रोहतक की तो यहाँ 22.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया वहीं हिसार में सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज ताजा वेदर अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ के स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी, लक्की ड्रा से तय होंगे दाखिले

weather barish 1

14 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी

विभाग द्वारा प्रदेश के 14 जिलों में कल के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इनमें फतेहाबाद, जींद, हिसार, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल शामिल हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पक्षिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में राशन डिपो पर इस तारीख तक मिलेगा नवंबर- दिसंबर का तेल, नोटिफिकेशन जारी

कल बरसात के आसार

पहाड़ों पर बर्फबारी या बरसात के आसार बने हुए हैं, जिसके कारण कल 8 दिसंबर से प्रदेश के कई जिलों में भी बूंदाबांदी या हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. इस दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. आने वाले दिनों में तापमान के और भी ज्यादा गिरने से ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना बनी हुई है. अनुमान है कि इस महीने के अंत तक प्रदेश भर में अच्छी खासी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!