Saturday , January 25 2025

हरियाणा रोडवेज के बेडे में शामिल होंगी 650 नई बसें, 801 सरकारी स्कूलों में खुलेंगी प्रयोगशालाएं


चंडीगढ़ | हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सूबे की नायब सैनी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की अध्यक्षता में हुई हाई पावर पर्चेज कमेटी की बैठक में 650 नई बसें खरीदने के फैसले पर मुहर लगाई गई है.

Haryana Roadways

रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 650 नई बसें

हरियाणा सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए रोडवेज बेड़े में 650 नई बसें शामिल की जाएगी. इनमें 150 एसी बसें और 500 गैर- एसी बसें होंगी. इन बसों की खरीद पर 300 करोड़ रूपए से ज्यादा अनुमानित लागत राशि खर्च होने की उम्मीद जताई गई है.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ के स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी, लक्की ड्रा से तय होंगे दाखिले

हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) ने 1,329 करोड़ रुपये के सामान के अनुबंध और खरीदी को भी मंजूरी दी है. विभिन्न बोली लगाने वालों के साथ बातचीत के बाद सरकार को 38 करोड़ रुपए की महाबचत भी हुई है.

सरकारी स्कूलों में खुलेंगी प्रयोगशालाएं

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (PMSHRI) और समग्र शिक्षा योजनाओं के तहत 50 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 801 सरकारी स्कूलों में चार प्रकार की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाएं स्थापित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई है.

यह भी पढ़े –  सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे हरियाणा के गांव, पंचायती जमीन पर लगेंगे सोलर प्लांट

महेन्द्रगढ़ शहर में वाटरवर्क्स और बूस्टिंग स्टेशनों पर मौजूदा संरचनाओं के विस्तार और नवीनीकरण को भी मंजूरी दी गई है. जिसपर 15.80 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. वहीं, मधुबन (करनाल) और गुरुग्राम में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 3.92 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दो आनुवंशिक विश्लेषक या स्वचालित डीएनए सीक्वेंसर और बाकी उपकरणों की खरीद को भी मंजूरी दी गई है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!