चंडीगढ़ | हरियाणा में आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की दिशा में एक नया प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में कदम उठाए हैं.
गांवों में सस्ती बिजली देने की तैयारी
हरियाणा के गांवों में सस्ती बिजली आपूर्ति और ज्यादा- से- ज्यादा सौर ऊर्जा के प्रयोग को लेकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने विभागीय आला अफसरों, प्रबंध निदेशकों के साथ विस्तार से चर्चा की है. गांवों में खाली पड़ी पंचायती जमीनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर कम से कम दिनभर सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है.
प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने इस बारे में विभागीय आला- अफसरों से मंथन कर एक ही स्थान पर प्लांट लगाकर पूरे गांव को दिन में सस्ती बिजली देने की बात कही है. इसको लेकर पहले चरण में कुछ गांवों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत की जा सकती है, जिसकी सफलता मिलने के बाद में इसे पूरे प्रदेश के गांवों में विस्तार करने की तैयारी है. ऊर्जा मंत्री के इस सुझाव से गांवों में दिन भर सस्ती बिजली उपलब्ध रहेगी और रात में आपूर्ति विभाग से ली जा सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!