Saturday , February 8 2025

सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे हरियाणा के गांव, पंचायती जमीन पर लगेंगे सोलर प्लांट


चंडीगढ़ | हरियाणा में आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की दिशा में एक नया प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में एक और सड़क मार्ग बनेगा फोरलेन, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी; इन गांवों को पहुंचेगा फायदा

Solar System

गांवों में सस्ती बिजली देने की तैयारी

हरियाणा के गांवों में सस्ती बिजली आपूर्ति और ज्यादा- से- ज्यादा सौर ऊर्जा के प्रयोग को लेकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने विभागीय आला अफसरों, प्रबंध निदेशकों के साथ विस्तार से चर्चा की है. गांवों में खाली पड़ी पंचायती जमीनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर कम से कम दिनभर सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने इस बारे में विभागीय आला- अफसरों से मंथन कर एक ही स्थान पर प्लांट लगाकर पूरे गांव को दिन में सस्ती बिजली देने की बात कही है. इसको लेकर पहले चरण में कुछ गांवों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत की जा सकती है, जिसकी सफलता मिलने के बाद में इसे पूरे प्रदेश के गांवों में विस्तार करने की तैयारी है. ऊर्जा मंत्री के इस सुझाव से गांवों में दिन भर सस्ती बिजली उपलब्ध रहेगी और रात में आपूर्ति विभाग से ली जा सकेगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!