Sunday , February 9 2025

चंडीगढ़ में 8 करोड रुपए की राशि से बनेगा दूसरा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, इन खास सुविधाओं से होगा लेस


चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ में 8 करोड़ की लागत से सेक्टर 18 के हॉकी स्टेडियम को एस्ट्रोटर्फ (Astroturf Hockey Stadium) में बदलने की योजना बनाई गई है. इसमें चेंजिंग रूम, वॉश रूम, मैनेजर रूम और फ्लड लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी. भविष्य की संभावनाओं व खिलाडियों को होने वाले परेशानियों के चलते इसका निर्माण किया जाएगा.

Astroturf Hockey Stadium

खिलाडियों को होती है परेशानी

वर्तमान में सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर 42 में एक ही एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम है, जिस कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. अगर यहाँ नया एस्ट्रोटर्फ बन जाता है, तो गर्ल्स हॉकी अकादमी सहित बाकी खिलाड़ियों को भी खासी सुविधा मिल जाएंगी, जिससे वह और ज्यादा अच्छी तरह से तैयारियां कर पाएंगी. इस स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से लेस करने के लिए प्रोजेक्ट की ड्राइंग और नक्शा तैयार कर लिया गया है. जैसे ही उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिल जाती है, तो इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  CET की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, 10 गुना उम्मीदवारों को मिल सकता परीक्षा में बैठने का मौका

मिलेंगी ये सुविधाएं

सेक्टर 18 स्टेडियम में हर रोज 60 से 70 खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं. दूसरी तरफ सेक्टर 18 के घास के मैदान में लड़कियां अपने खेल का अभ्यास करती है. एस्ट्रोटर्फ पर नेशनल, स्कूल नेशनल ओर नॉर्थ जोन के मैच खेले जाते हैं. नए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाड़ियों को दो चेंजिंग रूम, मैनेजर रूम, कोच रूम, जिम, 2 वॉशरूम और फ्लड लाइट्स की सुविधा दी जाएगी. इससे पहले खेल एवं शिक्षा विभाग सेक्टर 28 और 23 के दो स्कूलों में इस स्टेडियम को बनाए जाने के लिए जगह भी चिन्हित कर चुका था, लेकिन उसके बाद इसके लिए सेक्टर 18 के हॉकी स्टेडियम को चुना गया.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!