Wednesday , February 19 2025

हरियाणा सरकार ने साढ़े 9 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सुनाई खुशखबरी, लिया यह ऐतिहासिक फैसला


चंडीगढ़ | हरियाणा के वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की अध्यक्षता में स्थायी वित्त समिति “सी” की बैठक बुलाई गई थी. बुधवार यानि 4 दिसंबर को चंडीगढ़ में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है.

Bijli Bill

लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. प्रदेश सरकार ने 2 किलोवाट तक के स्वीकृत भार और 100 यूनिट से कम मासिक खपत वाले घरों के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क माफ करने के लिए 274 करोड़ रुपये को मंजूरी प्रदान की है. सरकार के इस फैसले से लगभग साढ़े 9 लाख परिवार लाभान्वित होंगे.

यह भी पढ़े –  CET की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, 10 गुना उम्मीदवारों को मिल सकता परीक्षा में बैठने का मौका

सीएम ने की थी घोषणा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2024- 25 के अपने बजट भाषण में मासिक न्यूनतम शुल्क माफ करने की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य कम खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ को कम करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनसे बिजली की न्यूनतम मासिक खपत के लिए शुल्क नहीं लिया जाए.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!