चंडीगढ़ | हरियाणा के वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की अध्यक्षता में स्थायी वित्त समिति “सी” की बैठक बुलाई गई थी. बुधवार यानि 4 दिसंबर को चंडीगढ़ में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है.
लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. प्रदेश सरकार ने 2 किलोवाट तक के स्वीकृत भार और 100 यूनिट से कम मासिक खपत वाले घरों के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क माफ करने के लिए 274 करोड़ रुपये को मंजूरी प्रदान की है. सरकार के इस फैसले से लगभग साढ़े 9 लाख परिवार लाभान्वित होंगे.
सीएम ने की थी घोषणा
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2024- 25 के अपने बजट भाषण में मासिक न्यूनतम शुल्क माफ करने की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य कम खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ को कम करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनसे बिजली की न्यूनतम मासिक खपत के लिए शुल्क नहीं लिया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!