Wednesday , February 19 2025

CET की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, 10 गुना उम्मीदवारों को मिल सकता परीक्षा में बैठने का मौका


चंडीगढ़ | सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आ रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन किया जाना है. इस परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर से पहले करवा लिया जाएगा. अभी तक तो परीक्षा के लिए अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है. सीईटी पॉलिसी में कई बदलाव भी किए जाने हैं जिस पर आयोग द्वारा काम किया जा रहा है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका

सीईटी में कई संशोधन हो रहे हैं और उनके बाद ही परीक्षा का आयोजन हो सकता है. सीईटी में चार गुना उम्मीदवारों को बुलाने के फार्मूले पर भी काम किया जा रहा है. अब यह संख्या बढ़कर 8 से 10 गुना हो जाए. ऐसे में जो उम्मीदवार इस बार चार गुना की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए थे और कुछ अंकों से रह गए थे उनके लिए अबकी बार अच्छा मौका होगा. ग्रुप C की भर्तियों में सीईटी पास चार गुना की अपेक्षा अब सरकार 8 या 10 गुना तक युवाओं को मौका देगी. इसे लेकर सीएमओ में मंथन करीबन पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में एक और सड़क मार्ग बनेगा फोरलेन, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी; इन गांवों को फायदा पहुंचेगा

मासिक मानदेय योजना को भी पूरा करने की तैयारी

विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की तरफ से सेट पास उम्मीदवारों के लिए एक और घोषणा की गई थी, जिसके अनुसार जो भी उम्मीदवार पहले साल में नौकरी प्राप्त नहीं कर पाएगा. उसे अगले 2 साल तक 9000 रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा. ऐसे में सरकार द्वारा अब इस पर भी तैयारी की जा रही है. 2 साल पूर्व ग्रुप C कैटेगरी के लिए नवंबर 2022 में पहली सीईटी आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़े –  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में बैठने का मौका

इसमें 7,73,572 युवा शामिल हुए और 3,57,930 उमीदवार पास हुए. सीईटी के लिए बनाए गए नियमों में यह उल्लेख किया गया कि सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में मेरिट के आधार पर निर्धारित पदों से चार गुना ही सीईटी पास को अवसर दिया जाएगा. इसका जमकर विरोध भी किया गया. पिछली भर्ती को तो चार गुना पॉलिसी से ही भर गया है मगर अब 8 से 10 गुना तक अभ्यर्थियों को मौका मिल जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!