चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में बीते 2 दिन से पहाड़ी इलाकों से बहकर हवाएं आ रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है. दिन के तापमान में 1 डिग्री की कमी और रात के तापमान में 2.9 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है. सबसे अधिक तापमान रोहतक में 14.5 और सबसे कम यमुनानगर में 9.2 डिग्री दर्ज किया गया.
इन जिलों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में फिर से कोहरे की वापसी के संकेत दिए हैं. विभाग द्वारा 7 और 8 दिसंबर को फतेहाबाद, जींद, पानीपत, हिसार, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल और महेंद्रगढ़ में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश देखने को मिलेगी, जिसका असर हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. वहीं, 5 से 7 दिसंबर के दौरान राज्य में आसमान साफ रहने और सुबह शाम 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
इस दिन होगी बरसात
विभाग द्वारा 8 दिसंबर को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बरसात के आसार बताए हैं. इस दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी देखने को मिलेगी. इसके बाद 12 से 15 दिसंबर के दौरान प्रदेश में ठंडी हवाएं चलने और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में अभी इसी प्रकार खुश्क मौसम बना रहेगा. आने वाले दिनों में पहाड़ी हवाओं से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!