Wednesday , February 19 2025

हरियाणा में एक और सड़क मार्ग बनेगा फोरलेन, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी; इन गांवों को फायदा पहुंचेगा


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने 616.01 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से पलवल, नूह और गुरुग्राम में होडल-नूह-पटौदी-पटौदा मार्ग को होडल- नूह- तावडू- बिलासपुर मार्ग से फोरलेन बनाने को स्वीकृति प्रदान की है. यह निर्णय चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Singh) की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी वित्त समिति- सी की बैठक में लिया गया है.

Four Lane Highway

कई हाइवे से कनेक्टिविटी होगी आसान

इस बैठक में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर मंत्री रणबीर गंगवा सहित वित्त विभाग, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), ऊर्जा विभाग और हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे. उक्त परियोजना मुख्यमंत्री की घोषणा का हिस्सा है. जिसका उद्देश्य होडल- नूह- पटौदी- पटौदा सड़क पर माल और यात्री दोनों की आवाजाही की दक्षता बढ़ाना है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म, आयोग ने बनाई CET परीक्षा केंद्रों की लिस्ट; देखें यहां

इस परियोजना से 4 प्रमुख राष्ट्रीय राजमागोंः (NH- 19), दिल्ली- मथुरा- आगरा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे (NE- 4), गुरुग्राम- नूह- राजस्थान (NH- 248A) और दिल्ली- जयपुर (NH- 48) पर कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा. प्रस्तावित उन्नयन से इस मार्ग पर स्थित कई गांवों को भी फायदा पहुंचेगा.

इन गांवों को फायदा पहुंचेगा

इनमें बिलासपुर, पचरेरी, अडवर, बावला, बजालाका, बिवान, छारोड़ा, फतेहपुर, गोवारका, गुढी, हुसैन्सुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कालिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतिवाका, सिलखो, सोख, तेजपुर, बजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजार, सीदहद, उत्तावर, नूंह, होडल, तावडू नूंह और पलवल शामिल हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!