Wednesday , February 19 2025

हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म, आयोग ने बनाई CET परीक्षा केंद्रों की लिस्ट; देखें यहां


चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की तरफ से ग्रुप C और D की सरकारी भर्तियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है. ऐसे में हरियाणा के लाखों युवाओं को इस परीक्षा का इंतजार है. कहा जा रहा था कि इस परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर से पहले हो जाएगा पर अभी तक ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा.

यह भी पढ़े –  ICAR NDRI Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

Haryana CET HSSC CET

सीईटी में बहुत से संशोधन होने हैं. सीईटी पॉलिसी से सामाजिक आर्थिक मानदंड के पांच अंक हटाए जाने हैं और चार गुना के फार्मूले पर भी काम किया जाना है.

युवाओं का इंतजार खत्म

ऐसे में सभी युवाओं को परीक्षा की तारीखों का इंतजार है मगर परीक्षा की अधिसूचना संशोधन के बाद ही जारी की जा सकती है. सीईटी को लेकर युवा तैयारी में भी जुटे हुए हैं. पिछली बार जब यह परीक्षा हुई थी तब साढ़े 8 लाख से ज्यादा युवा इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से साढ़े 3 लाख से ज्यादा पास हुए थे. इसके बाद, सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई और युवाओं को नौकरी दी गई थी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़े –  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

चंडीगढ़ में भी बनाए जा सकते हैं परीक्षा केंद्र

इसी के चलते आयोग ने उन सेंटरों की तैयारी कर ली है, जहां पर पर परीक्षा होनी है. आयोग को अब सरकार के निर्देश की प्रतीक्षा है. अभी यह फिक्स नहीं किया गया है कि कौन- सी एजेंसी परीक्षा का आयोजन करेगी. अबकी बार न सिर्फ हरियाणा के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनेंगे, बल्कि चंडीगढ़ में भी परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अबकी बार चंडीगढ़ में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!