Wednesday , February 19 2025

अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी


नई दिल्ली | अब आप 1 साल में भी बीएड कर पाएंगे. जी हां, आपको बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2026- 27 से शिक्षा स्नातक यानी बीएड के प्रारूप और पाठ्यक्रम में बदलाव होने जा रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत प्रस्तावित बदलाव में दस साल बाद अब बीएड का पाठ्यक्रम फिर 1 साल का होने जा रहा है. बीएड कॉलेजों के लिए साल 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसमें चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  ICAR NDRI Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

Exam Jobs

स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए तेज हुई गति

शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी TET के नियमों व मापदंड में बदलाव भी 2027 में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री पाने वाले बैच के निकलने से पहले हो जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) के अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोड़ा ने बताया कि स्कूली शिक्षा की क्वालिटी में सुधार एवं फर्जी व डमी कॉलेजों पर नकेल कसने की तैयारी ने और भी ज्यादा गति पकड़ ली है. शिक्षा नीति के तहत चार भागों फाउंडेशन, प्रीपेटरी  मिडिल व सेकंडरी लेवल के अनुरूप ही टीचर तैयार होंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, करीब 3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

इस प्रकार से मिलेगी बीएड की डिग्री

एक साल में बीएड : इसमें चार वर्षीय स्नातक व स्नातकोत्तर का पाठ्यक्रम पूरा कर चुके स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे.

दो साल में बीएड : तीन वर्षीय स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को इसमें एडमिशन दिया जाएगा. स्नातक करने के बाद जो उम्मीदवार शिक्षक बनने के इच्छुक है उन अभ्यर्थियों को इससे फायदा मिलेगा.

एमएड डिग्री: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड व दो साल बीएड की पढ़ाई वाले विद्यार्थी इसमें दाखिला ले पायेंगे.

यह भी पढ़े –  23 साल बाद होने जा रहा एचसीएस भर्ती घोटाले का निपटारा, 21 जनवरी को आखिरी बहस के लिए होगी सुनवाई

इन पाठ्यक्रमों का किया जाएगा विस्तार

2023 में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड का पहला बैच शुरू हुआ है. 2025 से इसमें चार नए विशेषज्ञता कोर्स शारीरिक शिक्षा, कला शिक्षा, योग शिक्षा व संस्कृत शिक्षा जोड़े जायेंगे. जो छात्र 12वीं के बाद शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं वह इसमें दाखिला ले पाएंगे. वर्तमान में 750 कॉलेजों में 2 वर्षीय पुराना बीएड कोर्स चल रहा है. इस पाठ्यक्रम का भी विस्तार किया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!