नई दिल्ली. नए साल के आगाज के साथ हिंदू धर्म के सबसे बड़े महापर्व का शिलान्यास होने वाला है. संगम नगरी में करोड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा. देश-विदेश के लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज का रुख करेंगे. खबरों की मानें तो महाकुंभ 2025 के दौरान लगभग 40 करोड़ लोग ट्रेन, सड़क और फ्लाइट से संगम नगरी पहुंचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है.
रेलवे अधिकारियों की मानें तो महाकुंभ के मौके पर 140 रेगुलर ट्रेनें प्रयागराज जाएंगी. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने 1,225 स्पेशल ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाने की तैयारी कर ली है. खासकर महाकुंभ के 6 खास दिनों पर स्नान के लिए यह ट्रेनें चलाई जाएंगी.
अन्य तीर्थ स्थलों के भी कर सकेंगे दर्शन
प्रयागराज आने वाले कई भक्त अयोध्या और काशी जाना भी पसंद करते हैं. इसके लिए रेलवे ने कम समय में ढेर सारी मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. मेमू सर्विस वाली ट्रेन प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और रामबाग जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों को भी एक्सप्लोर कर पाएंगे. इसके लिए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज से चित्रकूट, झांसी, बांदा, मानिकपुर, फतेहपुर, गोविंदपुरी और उरई के बीच ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
177 प्रतिशत अधिक स्पेशल ट्रेनें
जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा चलाई गई 1,225 स्पेशल ट्रेनों में से 825 ट्रेनें कम दूरी की होंगी. वहीं 400 ट्रेनें लंबी दूरी की यात्रा के लिए निर्धारित की गई हैं. स्पेशल ट्रेनों की यह संख्या 2019 के कुंभ के मुकाबले 177 प्रतिशत अधिक है. बता दें कि 2019 के कुंभ मेले में 533 कम दूरी और 161 लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई गई थीं.
रेलवे ने जारी किया टोल-फ्री नंबर
महाकुंभ जाने वाले यात्री अक्सर ट्रेनों की टाइमिंग और कन्फर्म टिकट को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे में रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसकी मदद से आप ट्रेनों की सारी जानकारी ले सकते हैं. यह टोल फ्री नंबर 1800-4199-139 है. इसके अलावा कुंभ 2025 मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है. श्रद्धालुओं की मदद के लिए यह कॉल सेंटर 24*7 काम करेंगे.