Saturday , December 14 2024

हरियाणा में और ज्यादा स्वादिष्ट हुआ मिड- डे- मील, पौष्टिक तत्वों से भरपूर ऐसा रहेगा पूरे महीने का भोजन


चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों (Haryana Govt School) में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इन बच्चों को अब मिड- डे- मील में पहले के मुकाबले और ज्यादा पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार (Central Govt) ने पीएम पोषण योजना के तहत प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन (मिड- डे- मील) की दरों में बढ़ोतरी कर दी हैं और चारों सप्ताह के आहार चार्ट को भी अंतिम रूप दे दिया है.

mid day meel news

1 दिसंबर से लागू होगी नई दरें

केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, मिड- डे- मील की नई दरें 1 दिसंबर से लागू हो रही है. इसके तहत, बाल वाटिका (प्री- प्राइमरी) से प्राथमिक, कक्षा 5 तक 74 पैसे प्रति छात्र और अपर प्राइमरी (कक्षा- 6 से 8) तक के बच्चों के लिए 1.12 रुपये प्रति छात्र बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए तेज हुईं लॉबिंग, सुर्खियों में इन नेताओं के नाम

सामग्री दरें भी निर्धारित

बाल वाटिका और प्राथमिक कक्षा में सामग्री दर 6.19 रुपये और अपर- प्राइमरी कक्षाओं की सामग्री दर 9.29 रूपए निर्धारित की गई है. दरों में बढ़ोतरी के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मिड- डे- मील के मीनू में बदलाव कर दिया है.

मिड- डे- मील का नया चार्ट

  • पहले सप्ताह पोषक तत्वों से भरपूर आहार के तहत मिड- डे- मील में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल और सफेद चना, गुरुवार को चना- दाल- खिचड़ी और शुक्रवार को मिस्सी पराठा और दही परोसी जाएगी.
  • दूसरे सप्ताह सोमवार को दाल- चावल, मंगलवार को रोटी व मूंग- मसूर की दाल, बुधवार को मिस्सी रोटी व मौसमी सब्जी, वीरवार को मीठे मूंगफली युक्त चावल और शनिवार को गेहूं- रागी का पूड़ा थाली में परोसा जाएगा.
  • तीसरे सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सब्जी पुलाव और काला चना, मंगलवार को रोटी और घीया- चना दाल, बुधवार को राजमा- चावल, वीरवार को कढ़ी- पकोड़ा और चावल, शुक्रवार को गुड़- रोटी और दही व शनिवार को मिलेट्स पराठा और दही परोसी जाएगी.
  • महीने के आखिरी सप्ताह में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल- सफेद चना, वीरवार को चना- दाल- खिचड़ी, शुक्रवार को मिस्सी पराठा व दही और शनिवार को दाल- चावल परोसे जाएंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!