Friday , December 13 2024

हरियाणा में नेता विपक्ष न बनाए जाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खाली करनी होगी सरकारी कोठी, 15 दिन का माँगा समय


चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा में मिली हार के बावजूद भी कांग्रेस (Haryana Congress) में अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. नतीजा यह हुआ कि अब तक पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष भी नहीं चुना जा सका है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चंडीगढ़ में मिली कोठी नंबर 70 को खाली करने के लिए कह दिया है. इस पर हुड्डा की तरफ से औपचारिक तौर पर एतराज नहीं जताया गया और उन्होंने कोठी खाली करने के लिए 15 दिन का समय भी मांगा है.

यह भी पढ़े –  Haryana Weather Update: ठंड से हिसार में बने कश्मीर जैसे हालात, आज से बदलेगा मौसम

bhupender singh hooda

विपुल गोयल को पसंद आई कोठी

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री की यह कोठी नायब सिंह सैनी कैबिनेट के मंत्री विपुल गोयल को पसंद आई है. इसके लिए उन्होंने आवेदन भी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 में भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर चुना गया था और उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में 70 नंबर की कोठी अलॉट की गई थी. इससे पहले साल 2014 से 2019 तक हुडा चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित एमएलए फ्लैट में रहते थे.

यह भी पढ़े –  राजस्थान- दिल्ली के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव, हरियाणा के इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

कोठी नंबर 70 को छोड़कर सभी हुई अलॉट

यदि हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नहीं चुना जाता, तो किसी दूसरे नेता को यह आवास दिया जा सकता है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया जाता है, जिसके तहत चंडीगढ़ के सेक्टर 3, सेक्टर 7, सेक्टर 16 और पंचकूला में सेक्टर 12A में मंत्रियों के आवास बनाए गए हैं, जिनमें से नेता प्रतिपक्ष को आवास दिया जा सकता है. फिलहाल, हुडा सेक्टर 7 की जिस कोठी नंबर 70 में रह रहे हैं उसे छोड़कर सभी कोठियां अलॉट हो चुकी हैं


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!