Friday , December 13 2024

राजस्थान- दिल्ली के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव, हरियाणा के इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव


नई दिल्ली | रेलयात्रियों (Indian Railways) के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि राजस्थान- दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के चलते जोधपुर- दिल्ली- जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर यानि आज से अगले डेढ़ महीने तक रूट डायवर्ट से संचालित होगी.

यह भी पढ़े –  हाईकोर्ट पहुंचा मुख्यमंत्री की जींद रैली का विवाद, वाल्मीकि जयंती पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम

Train Railways

ये रहेगा नया रूट

उपरोक्त कार्य के चलते ट्रेन नंबर 22996/ 95 जोधपुर- दिल्ली- जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित की जाएगी. इस अवधि में ट्रेन जयपुर, दौसा, बांदीकुई व अलवर स्टेशन से नहीं गुजरेगी. ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होते हुए दिल्ली का सफर तय करेगी. साथ ही मार्ग के रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार 2 लाख मजदूरों की करेगी आर्थिक मदद, सीधे बैंक खाते में जमा होगी रकम

बाड़मेर- दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन का नया रूट

एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के चलते ट्रेन नंबर 20487, बाड़मेर- दिल्ली सुपरफास्ट 2 दिसंबर से 9 जनवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी. साथ ही, परिवर्तित मार्ग में ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20488, दिल्ली- बाड़मेर सुपरफास्ट 29 नवंबर से 10 जनवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!