Friday , December 13 2024

हरियाणा शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के PRT शिक्षकों की मांगी रिपोर्ट, 30 नवंबर तक दिया समय


चंडीगढ | हरियाणा के शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़‌ने वाले छात्रों और PRT अध्यापकों की रिपोर्ट मांगी गई है. मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया हैं कि स्कूल के अनुसार छात्रों की संख्या और कार्य कर रहें पीआरटी अध्यापकों (PRT Teachers) की सूचना हेड ऑफिस को भेजी जाए.

TEACHER

30 नवंबर तक भेजनी होगी जानकारी

शिक्षा विभाग की तरफ से प्रोफार्मा जारी किया गया है, जिसमें स्कूल का नाम, स्कूल कोड, छात्रों की संख्या (बालवाटिका से कक्षा पांचवीं), कार्यरत जेबीटी टीचर, सरप्लस अध्यापकों की संख्या और रिटायर होने वाले अध्यापकों की जानकारी भेजने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. सभी स्कूलों को यह जानकारी 30 नवंबर तक देनी होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में सरकारी काम- काज और पारिश्रमिक को लेकर सरकार ने लिए 3 बड़े फैसले, यहां देखें पूरी डिटेल

HKRN से पूरी की जाएगी शिक्षकों की कमी

शिक्षा विभाग आने वाले शैक्षणिक सत्र को लेकर छात्रों की संख्या के आधार पर अध्यापकों का युक्तीकरण (रेशनेलाइजेशन) करेगा. इसके साथ ही, शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी प्रक्रिया शुरू होंगी. जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उनमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भर्ती की जाएगी.

शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023- 24 में हजारों स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का रेशनेलाइजेशन (युक्तीकरण) किया था, जिसमें 1 से 60 छात्रों की संख्या पर दो जेबीटी नियुक्त किए गए थे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 30 नवंबर से करवट लेगा मौसम, रात के तापमान में होगी बढ़ोतरी; देखें Weather Updates

विद्यालयों में कार्यरत है 37 हज़ार शिक्षक

61 से 90 पर 3 जेबीटी, 91 से 120 बच्चों पर 4 जेबीटी, 121 से 150 तक बच्चों पर 5 जेबीटी और 151 से 180 बच्चों पर 5 जेबीटी सहित 1 मुख्याध्यापक नियुक्त किए जाने का प्रावधान किया गया था. वित्त विभाग के निर्देशानुसार, मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जेबीटी व मुख्य शिक्षकों के 44 हजार पद स्वीकृत किए गए हैं. फिलहाल, स्कूलों में 37 हजार शिक्षक कार्यरत हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!