Friday , December 13 2024

हरियाणा में 30 नवंबर से करवट लेगा मौसम, रात के तापमान में होगी बढ़ोतरी; देखें Weather Updates


चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में बीते 24 घंटों के दौरान रात के न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. सबसे कम न्यूनतम तापमान हिसार जिले का 8 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, हवाओं के चलते प्रदूषण से भी राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और ज़्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.

Sardi Cold Weather 3

30 नवंबर से सक्रिय होगा पक्षिमी विक्षोभ

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड ने जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर 2 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलेंगी. उससे पहले 30 नवंबर तक रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा, कहीं- कहीं कल सुबह हल्की धुंध छाए रहने के भी आसार बने हुए हैं.

यह भी पढ़े –  Fengal Cyclone: हरियाणा में आज से असर दिखाएगा चक्रवर्ती तूफान फेंगल, 17 जिलों में अलर्ट; पढ़ें ताजा अपडेट

30 नवंबर की रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे हवाओं में बदलाव होगा और उत्तर पूर्वी हवाएं हल्की गति से चलेंगी.

रात के तापमान में होगी बढ़ोतरी

1 व 2 दिसंबर को आंशिक बादलवाही देखी जाएगी तथा वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी. इसके अलावा, अल सुबह और रात को कहीं- कहीं हल्की से मध्यम धुंध और कहीं- कहीं स्मॉग की स्थिति बनने के आसार हैं. इस दौरान रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जाएगी. वहीं, दिन के तापमान में हल्की गिरावट के आसार बने हुए हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के गांवों में मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, खुलेंगे लाइब्रेरी- जिम व सांस्कृतिक केंद्र; पानीपत में लगेगा जॉब फेयर

आज इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा आज 28 नवंबर को अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, महेंद्रगढ़, सिरसा, हिसार, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जगहों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच रहेगी. बीते 24 घंटे के दौरान अंबाला और पलवल की हवा सबसे ज्यादा साफ रही.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!