Friday , December 13 2024

पहलवान बजरंग पूनिया 4 साल के लिए सस्पेंड, NADA ने बताई कार्रवाई की वजह


स्पोर्ट्स | भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya) की मुश्किलें बढ़ गई है. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने बजरंग पूनिया पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

bajrang puniya

इस वजह से हुई कार्रवाई

इसी साल बजरंग पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उन पर यह कार्रवाई हुई है. टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता बजरंग पूनिया को इससे पहले 23 अप्रैल को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया था. इसके बाद, विश्व कुश्ती संगठन (UWW) ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की थी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर, कल से खुलेंगे स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश

पूनिया ने इस सस्पेंशन के खिलाफ अपील की थी, जिसके बाद इसे 31 मई तक रद्द कर दिया गया था. NADA ने 23 जून को पूनिया को नोटिस जारी किया था. पूनिया ने 11 जुलाई को इस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके बाद 20 सितंबर और 4 अक्टूबर को सुनवाई हुई. अब अपने आदेश में NADA के डोपिंग पैनल (ADDP) ने उनके चार साल के निलंबन को जारी रखा है.

यह भी पढ़े –  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

कुश्ती में वापसी नहीं कर सकते

ADDP ने अपने आदेश में कहा कि पैनल का फैसला है कि एथलीट बजरंग पूनिया पर अनुच्छेद 10.3.1 के तहत कार्रवाई होगी और उन्हें 4 साल के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है. इस निलंबन का मतलब है कि बजरंग प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे और अगर वह चाहें तो विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!