[ad_1]
सोनीपत | हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Dept) की तरफ से प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एक योजना शुरू की गई है. इसका नाम राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना है. इसके तहत, लक्ष्य रखा गया है कि विद्यार्थियों की शिक्षा की राह सरल बन पाये इसलिए उन्हें इस योजना के तहत स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. राजीव गांधी स्कॉलरशिप के तहत छठी से 8 वीं के टॉप विद्यार्थी को 750 रुपए, प्रोत्साहन राशि और 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 1000 प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है.
2 दिसंबर तक अपलोड करें डाटा
जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को राजीव गांधी स्कॉलरशिप के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों का डाटा वन स्कूल पोर्टल एप पर अपलोड करना होगा. इसके लिए 2 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. स्कॉलरशिप देने के लिए मौलिक शिक्षा हरियाणा निदेशक की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है.
DEO ने सभी स्कूल मुखियाओं को दी नसीहत
छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. स्कूल मुखिया द्वारा प्रोत्साहन राशि के पात्र विद्यार्थियों की लिस्ट शिक्षा विभाग के वन स्कूल पोर्टल पर अपलोड करनी है. डीईओ नवीन गुलिया ने सभी स्कूल मुखियाओं को नसीहत दी है कि वे इस बारे में जल्दी कार्रवाई करें, जिससे विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल पाये.
इस प्रकार मिलता है लाभ
राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत छठी से आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स में से एक छात्र और एक छात्रा को क्लास में शीर्ष आने पर 750 रुपए छात्रवृत्ति दी जाती है. इसके अतिरिक्त, नौवीं से 12वीं कक्षा तक एक छात्र और एक छात्रा को कक्षा में टॉप करने पर एक हजार रुपए दिए जाते है. त्रैमासिक योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों की उपस्थिति के आधार पर दी जाने वाली प्रोत्साहन का डेटा भी पोर्टल पर अपडेट करना होगा.