Saturday , December 14 2024

हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी नहीं हैं राहत के आसार; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

[ad_1]

चंडीगढ़ | हरियाणा में एक और जहां सुबह और रात को शीतलहर (Haryana Mausam Update) चलने से कंपकपाने आने वाली सर्दी का एहसास हो रहा है, वहीं दिन में आसमान साफ रहने और धूप खिलने से लोगों को हल्की राहत भी मिलती नजर आ रही है. मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि अभी इसी प्रकार की स्थिति आगे भी बनी रहने की संभावना है.

Cold Weather Sardi

आज से होगी तापमान में गिरावट

मौसम विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आमतौर पर 27 नवंबर तक प्रदेश में मौसम खुश्क बने रहने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी. इससे सुबह और रात हल्की से माध्यम धुंध देखने को मिलेगी. आज 25 नवंबर से उतरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से 27 नवंबर तक रात के तापमान में हल्की गिरावट का दौर देखने को मिलेगा.

प्रदूषण ने बिगाड़ा माहौल

दूसरी तरफ प्रदेश के कई जिलों में स्मॉग व धुंध के चलते काफी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण के चलते प्रदेश के कई इलाकों की आबो हवा खराब स्थिति में पहुंच चुकी है. पानीपत और फतेहाबाद में हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है.

आज सुबह पानीपत का AQI 304, सिरसा 298, फतेहाबाद 259, जींद 206, कैथल 250, सोनीपत 242, यमुनानगर 224, चरखी दादरी 235, अंबाला 199, हिसार 194, कुरुक्षेत्र 196 और नारनौल का AQI 151 दर्ज किया गया. इस प्रकार के वातावरण में सांस लेने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.