Saturday , December 14 2024

हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा


चंडीगढ़ | हरियाणा में 1 दिसंबर 2024 से नए कलेक्टर रेट लागू हो जाएंगे. प्रदेश के रेवेन्यू विभाग की ओर से ये आदेश जारी किया गया है. इन आदेशों की प्रति प्रदेश के सभी मंडल के कमिश्नर और उपायुक्त को भेज दी गई हैं. ऐसे में अब राज्य में जमीनों की रजिस्ट्री नए कलेक्टर रेट के अनुसार होगी, जो 15- 20% तक बढ़ने के आसार हैं.

Property Jamin Jagah

चुनाव की वजह से हुई देरी

हरियाणा में नए कलेक्टर रेट अप्रैल में लागू किए जाने थे लेकिन पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव के चलते लगी आदर्श आचार संहिता की वजह से कलेक्टर रेट बढ़ाने के आदेशों को सीएम नायब सैनी ने स्थगित कर दिया था. लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद अब फिर से कलेक्टर रेट लागू किए जाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े –  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

NCR में 20% बढ़ोतरी का प्रस्ताव

हरियाणा में सबसे ज्यादा कलेक्टर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव NCR में शामिल जिलों गुरुग्राम, रोहतक, फरीदाबाद, बहादुरगढ़, पलवल, सोनीपत, पानीपत और करनाल से आया है. सभी स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर रेट में 20% तक बढ़ोतरी के प्रस्ताव भेजे गए हैं. इन जिलों के एनसीआर में आने के चलते राज्य और केंद्र सरकार यहां इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर काम कर रही है.

यह भी पढ़े –  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

आमजन की जेब पर पड़ेगा बोझ

पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने शासनकाल के दौरान कलेक्टर रेट बढ़ाने के लिए जिलों में मार्केट वैल्यू का पता लगाने के निर्देश दिए थे. इस पर जिला उपायुक्तों ने कलेक्टर रेट के संबंध में सर्वे कर मार्केट वैल्यू के अनुसार रेट तय किए. इस बढ़ोतरी से प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी, लेकिन आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा.

यह भी पढ़े –  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

जमीन की खरीद- फरोख्त पर असर

कलेक्टर रेट में बढ़ोत्तरी से जमीनों की खरीद फरोख्त पर असर पड़ेगा, क्योंकि अलग- अलग जगहों पर स्थानीय स्थिति और मार्केट रिसर्च के आधार पर वैल्यू कमेटी अपनी रिपोर्ट देती है और फिर रेट बढ़ाने का फैसला लिया जाता है. कलेक्टर रेट तय होने के बाद उससे कम कीमत में जमीन की रजिस्ट्री नहीं होती है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!