[ad_1]
चंडीगढ़ | सऊदी अरब के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को आयोजित हुई, इसमें पंजाब और हरियाणा के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है. पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र और अर्शदीप को 18- 18 करोड रुपए में खरीदा है. इस प्रकार देखा जाए युजवेंद्र चहल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर साबित हुए हैं. इनका बेस प्राइस 2 करोड रुपए रखा गया था. पिछले सीजन में चहल ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 18 विकेट झटके थे.
अम्बाला के बेटे को MI ने ख़रीदा
अंबाला के बेटे नमन धीर को MI ने RTM के जरिए 5.2 करोड रुपए में खरीदा है. पहली बार वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट से सुर्खियों में आए थे. 2003 में आयोजित हुई रणजी ट्रॉफी के 8 मैचों में उन्होंने 2 शतक लगाकर खुद का वजूद दिखाया था.
निशांत सिंधु पर गुजरात ने जताया भरोसा
हरियाणा के हिसार से संबंध रखने वाले निशांत सिंधु का बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया था. गुजरात ने उन्हें पहले ही दांव खेलते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया. उनके पिता एक राज्य स्तरीय मुक्केबाज रहे हैं.
अर्शदीप सिंह को मिली 18 करोड़ की राशि
पंजाब के मोहाली के रहने वाले अर्शदीप सिंह 2018 में विश्व कप जीतने वाले अंडर- 19 टीम के सदस्य रह चुके हैं. हाल ही में भारत की तरफ से जीते गए T20 विश्व कप के भी वह मेंबर रह चुके हैं. 2019 में केवल 20 लाख रुपए में सोल्ड होने वाले अरशद्वीप में 18 करोड़ की राशि तक पहुंचने में काफी मेहनत की है.